Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

इंडिया'' के संयोजक बनेंगे नीतीश कुमार! विपक्षी दलों की बैठक में जल्द हो सकता है ऐलान

अंग्वाल न्यूज डेस्क
इंडिया

नई दिल्ली ।  केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ झंड़ा बुलंद करने वाले विपक्षी दलों ने अब अपने नए गठबंधन को 'इंडिया - INDIA' नाम दिया है , यानी इंडियन नेशनल डेवेलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस । इस गठबंधन को लेकर अब बड़ी खबर आ रही है कि इंडिया की अगली बैठक में नीतीश कुमार को संयोजक बनाए जाने की घोषणा की जा सकती है । इस गठबंधन से जुड़े सूत्रों की मानें तो नीतीश कुमार को संयोजक बनाए जाने पर अंतिम मुहर लग गई है , बस इसका ऐलान किया जाना शेष है । ऐसी खबर है कि मुंबई में जल्द ही इसका ऐलान हो सकता है । 

खडगे ने को ऑर्डिनेशन टीम बनाने को कहा

बता दें कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी कहा है कि 11 सदस्यों की एक को-ऑर्डिनेशन टीम बनाई जाएगी, जिसका एक संयोजक होगा । असल में 17 और 18 जुलाई को विपक्षी दलों की बेंगलुरु में दूसरी बैठक हुई थी, जिसमें 26 पार्टियां शामिल हुई थीं । इससे पहले पटना में हुई पहली बैठक में 15 विपक्षी दलों ने हिस्सा लिया था ।  

कांग्रेस बोली - पीएम पद के इच्छुक नहीं

असल में 26 विपक्षी दलों के इस गठबंधन में अभी तो सभी आगे बढ़चढ़कर सामने आ रहे हैं , लेकिन कहीं न कहीं इन दलों के पिछले रिकॉर्ड को देखते हुए लगता नहीं है कि ये दल चुनावों तक ऐसे टिक पाएंगे । बहरहाल , पिछले दिनों  बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि कांग्रेस की सत्ता या प्रधानमंत्री पद में कोई दिलचस्पी नहीं है ।  उन्होंने कहा, "इस बैठक में हमारी मंशा अपने लिए सत्ता हासिल करने की नहीं है । हमारा इरादा हमारे संविधान, लोकतंत्र, धर्मनिरेपक्षता और सामाजिक न्याय की रक्षा करना है।


भाजपा ने नाम पर जताया ऐतराज

इस सबसे से इतर विपक्षी दलों द्वारा अपने गठबंधन का नाम इंडिया रखने का विरोध भी हो रहा है । खासकर भाजपा इसके विरोध में खड़ी नजर आ रही है । असम के मुख्यमंत्री और भाजपा नेता हिमंता बिस्वा सरमा ने तो अपने ट्विटर बॉयो से ही इंडिया हटा दिया ।  

इंडिया का विरोध करने वाले देशभक्त नहीं - शिवसेना

नाम के विरोध कर रही बीजेपी पर शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने हमला बोला और कहा कि इंडिया नाम पर विवाद करने वाले देशभक्त नहीं हैं । राउत ने कहा, क्या वे लोग जो कहते हैं कि मोदी इज इंडिया, क्या ये इंडिया का अपमान नहीं है । प्रधानमंत्री जो खुद को कहते हैं कि वे भारत हैं, ये गलत है. उन्हें ये समझने की जरूरत है कि मोदी भारत नहीं हैं. देश का हर एक नागरिक इंडिया है । संजय राउत ने पीएम पर निशाना साधते हुए कहा, आप देश में जो तानाशाही का माहौल बना रहे हैं उसके खिलाफ इंडिया चुनाव लड़ेगा और चुनाव जीतेगा । शिवसेना (यूबीटी) सांसद ने नई दिल्ली में हुए एनडीए के घटक दलों की बैठक पर भी तंज कसा और कहा, जब इंडिया एक साथ आ गया तो उन्हें एनडीए याद आया है । संजय राउत ने कहा, पार्टी तोड़ने वालों को जोड़कर जो बना है, वो एनडीए है . उन्होंने बताया, 'इंडिया' की अगली बैठक, मुंबई में होगी, जिसकी तारीख का ऐलान जल्द ही होगा ।

Todays Beets: